Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM भगवंत मान ने नववर्ष पर 3000 मास्टर कैडर के नियुक्ति पत्र का किया ऐलान

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज नए साल पर 3 हजार से ज्यादा मास्टर कैडर को नियुक्ति पत्र देने का ऐलान किया है। यह ऐलान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज यहां नगर निगम भवन में मार्कफेड में नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने व नये उत्पाद लांच करने के अवसर पर की।

सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करते हुए 9 माह में 21404 सरकारी नौकरियों में नियुक्ति पत्र दिये हैं तथा ओर भर्ती की जा रही है। यह पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट के आधार पर की गई है। इससे हमारी स्कूली शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि पुलिस विभाग में हर साल 1800 आरक्षकों और 300 उपनिरीक्षकों की भर्ती का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है और परीक्षाओं की तारीखें भी तय कर दी गई हैं, जिससे अब युवाओं को सहूलियत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार सरकारी स्कूलों में कल 24 दिसंबर को शिक्षक अभिभावक बैठक हो रही है, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चे के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से जानने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री ने सभी अभिभावकों को इस बैठक में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। राज्य में ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ स्थापित होने से नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र भविष्य में अपना पसंदीदा पेशा चुनने के लिए तैयार होंगे।

 

Exit mobile version