Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Mann ने आज बुलाई उच्च स्तरीय मीटिंग, रजिस्ट्रियों से NOC रद्द करने काे लेकर नोटिफिकेशन हो सकता है जारी

चंडीगढ़ : पंजाब के लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने किसी भी किस्म की जमीन-जायदाद की रजिस्ट्रेशन के लिए कोई ऐतराज नहीं सर्टिफिकेट (एनओसी) की शर्त खत्म करने का फैसला किया है। इस संबंध में सीएम मान ने बुधवार को चंडीगढ़ में उच्च स्तरीय मीटिंग बुलाई है। दोपहर 1 बजे होने वाली इस मीटिंग में नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर फैसला लिया जाएगा और रूपरेखा तय की जाएगी।

इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला बड़े जनहित में लिया गया है जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए कानूनी प्रक्रिया को पहले ही जांच लिया गया है और इसके बारे अन्य विवरण जल्दी सांझा किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय एनओ सी. की उपब्लधता न होने की सूरत में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत-सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस कारण जमीन-जायदाद की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में रुकावट पैदा होती है जिससे आम व्यक्ति को मुश्किलें आती हैं।

Exit mobile version