Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Mann ने पैतृक गांव में मनाया जन्मदिन, लगाया गया खूनदान कैंप

संगरूर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज अपना जन्मदिन अपने पैतृक गांव में मनाया जहां हजारों युवाओं ने रक्तदान शिविर में रक्तदान कर हिस्सा लिया। रक्तदान को सबसे बड़ी सेवा बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल में हर व्यक्ति अपना योगदान दे सकता है, जिससे कई अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं ने हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, जिससे कोई कारण नहीं कि युवा रक्तदान करने में भी पीछे रहें। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना मानवता की सच्ची सेवा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज बड़ी संख्या में युवा रक्तदान करने के लिए आगे आए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर युवा को यह अहसास होना चाहिए कि हर रक्तदाता हीरो है इसलिए उन्हें समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने युवाओं से सामान्य उपचार विशेषकर आपातकालीन उपचार के लिए पर्याप्त रक्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने साथियों को समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने की भी अपील की। भगवंत सिंह मान ने कहा कि किसी व्यक्ति द्वारा दान किए गए रक्त की एक बूंद भी इंसान की जान बचा सकती है, इसलिए रक्तदान बहुत महत्वपूर्ण है।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब विधानसभा का आगामी सत्र पूरी तरह से कानूनी है. उन्होंने कहा कि 20 और 21 अक्टूबर को होने वाली बैठक कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेकर और भारतीय संविधान के अनुरूप बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय सत्र के दौरान कई जनहितैषी विधेयक पेश किये जायेंगे, जो राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. भगवंत सिंह मान ने कहा कि विधानसभा एक लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई संस्था है जो केवल राज्य के लोगों के प्रति जवाबदेह है, न कि किसी व्यक्ति की इच्छा के अनुसार कार्य करने के लिए।

Exit mobile version