Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM मान ने अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र, महा डिबेट को लेकर दिया बड़ा बयान

पंजाब सरकार का मिशन रोजगार जारी है। सरकार नौजवानों को नौकरियां देने की ओर कदम बढ़ाती चली जा रही है। आज 304 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। CM ने जनता को संबोदित करते हुए कहा कि पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हो जाओ सजग अब हर 10 किलोमीटर के दायरे में मिलेगी। एसएसएफ पुलिस , जिसका मकसद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रोकना है। जिससे हर साल सड़क हादसों की वजह से हो रही 7000 लोगो की मौतों को रोका जा सके।

सीएम भगवंतमान ने बताया कि कैसे नायब तहसीलदारों की भर्ती में धांधली होती थी। हरियाणा का चीटिंग ग्रुप अभ्यार्थियों को स्कैनिंग पैन के साथ परीक्षा रूम में भेजता था उसके बाद पेपर स्कैन करवाकर हैड फ़ोन के जरिये अभ्यार्थियों को बाहर से प्रश्नों के उत्तर बताये जाते थे सीएम के अपने इलाके के एक ही गांव के तीन बच्चों ने नायब तहसीलदार परीक्षा में इसी धांधली के चलते टोप किया था जिन्हें बाद में पकड़ा गया।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को होने वाली महाडिबेट को लेकर सीएम मान का बड़ा बयान भी सामने आय है। मैं 1 नवंबर को PAU लुधियाना जाऊंगा चाहे विपक्षी पार्टी का कोई लीडर आये या नहीं हां इतना जरूर है की मैं वहां सभी लीडरों की कुर्सियां उनके नेम टैग के साथ जरुर लगाऊंगा उन कुर्सियों के आगे टेबल पर उन लीडरों के पसंदीदार व्यंजन भी रखे होंगे सुखबीर बादल के टेबल पर डाइट कोक और पिज़्ज़ा रखा जायेगा प्रताप सिंह बाजवा के टेबल पर ब्लैक कॉफी रखी होगी, सुनील जाखड़ के टेबल पर किंनुओ का जूस और राजा वड़िंग के टेबल पर चाय रखी जाएगी।

Exit mobile version