Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CM Mann का लोगों को बड़ा तोहफा, राजस्थान की तर्ज पर पटियाला में बना हेरिटेज होटल

New Policy For Drug Addiction

चंडीगढ़: पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रणवास द पैलेस को पंजाब सरकार आज लोहड़ी के मौके पर लोगों को समर्पित करेगी। सीएम भगवंत मान इसका उद्घाटन करेंगे। सरकार का दावा है कि सिख महल में बना यह दुनिया का एकमात्र होटल है। वहीं, अब राजस्थान की तर्ज पर यहां होटल डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि, पंजाब सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। दो साल पहले 2022 में इस प्रोजेक्ट ने रफ्तार पकड़ी। किला मुबारक में स्थित रणवास, गिलुखाना और लस्सी खाना के इलाके को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। पुरातत्व विभाग खुद इस इमारत की मरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था से करवा रहा है।

इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने शुरुआती चरण में 6 करोड़ का फंड जारी किया था। यह होटल पटियाला शहर के संस्थापक बाबा आला सिंह के घर किला मुबारक के भीतर तैयार किया गया है और इस होटल की छत लकड़ी से बनी है। पुराने समय में पटियाला की रानियाँ इसी भवन में रहती थीं।

-ऐसे हुआ था किले का निर्माण

किला मुबारक का निर्माण सबसे पहले पटियाला राजवंश के संस्थापक सिद्धू जाट शक बाबा आला सिंह ने 1763 में कच्ची गढ़ी (मिट्टी के किले) के तौर पर करवाया था। बाद में इसे पक्की ईंटों से बनाया गया। कहा जाता है कि 1763 में बना मूल किला पटियाला में गवर्नर हुसैन खान द्वारा बनवाए गए पहले से मौजूद मुगल किले का विस्तार था। किले का अंदरूनी हिस्सा, जिसे किला अंदरून के नाम से जाना जाता है, महाराजा अमर सिंह ने बनवाया था।

Exit mobile version