पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज हॉलैंड की कंपनी ‘डी ह्यूस’ ने राजपुरा में 138 करोड़ रुपये की लागत से लगने वाले पशु आहार प्लांट का शिलान्यास किया। इस बात की जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, खुशी की बात है कि विदेशी कंपनियों का पंजाब में निवेश का रुझान बढ़ा है, जिससे हमारे युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। हमारी सरकार पंजाब को रंगला पंजाब बनाने के लिए दिन-रात काम कर रही है, जिसके नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं। हमारी सरकार पंजाब में रोजगार और व्यापार बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। ये तो बस शुरुआत है और ये सिलसिला जारी रहेगा।