जहरीली शराब के मृतकों के परिजनों से मिले CM Mann, सांझा किया दुख

चंडीगढ़: संगरूर में पिछले दिनों जहरीली शराब के कारण हुई 20 लोगों की मौत के बाद मान सरकार नशा माफिया पर सख्त है। रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मृतकों के परिजनों से मिले और दुख सांझा किया। मान ने कहा कि एडीजीपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। कुछ.

चंडीगढ़: संगरूर में पिछले दिनों जहरीली शराब के कारण हुई 20 लोगों की मौत के बाद मान सरकार नशा माफिया पर सख्त है। रविवार को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मृतकों के परिजनों से मिले और दुख सांझा किया। मान ने कहा कि एडीजीपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को गिरμतार भी किया गया है और धारा 302 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम देख रहे हैं कि पंजाब में और कहां-कहां इनके लिंक थे।

अगर जहरीली शराब बेचने वाला इनका कोई गैंग होगा तो वे भी पकड़े जाएंगे। सबको पकड़कर धारा 302 के तहत पर्चा दर्ज किया जाएगा ताकि उन्हें कानून के तहत कड़ी सजा मिल सके। पीड़ित परिवारों को उन्होंने भरोसा दिया कि हम आप सबके साथ हैं। आप सभी मेरे परिवार हैं। पंजाब का मुखिया होने के नाते मैं परिवारों को संभालूंगा। उन्होंने कहा कि मैं गांव के साथ जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं। गांव में रहा हूं। पहले के मुख्यमंत्री गांव में आते ही नहीं थे। वे अपने महलों के गेट अंदर से बंद कर लेते थे। अब लोगों ने उसमें बाहर से ताला लगा दिया।

मौके पर मौजूद कई लड़कों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां पर चिट्टा आता है। इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी हमें लिखकर दें कि कहां और कितने समय पर आता है तो उस पर हम जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे और सबको अंदर कर देंगे। जो लोगों के घर उजाड़ रहे हैं, उनको हम नहीं छोड़ेंगे।

पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ट्वीट कर कहा कि पिछले दिनों संगरूर जिले में जहरीली शराब पीने से कई मौतें हुई थीं। आज मैंने मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मासूम लोगों के इन हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। ये मौतें नहीं हत्या है। इन्हें सख्त सजा दी जाएगी।

- विज्ञापन -

Latest News