Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आतंकी हमले कर्नल और DSP हुए शहीद, CM Mann ने जताया दुःख

चंडीगढ़ : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल शाम हुए आतंकी हमले में मोहाली के एक कर्नल शहीद हो गए। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल शाम हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर दुख हुआ। हमले के दौरान भारतीय सेना में कर्नल मनप्रीत सिंह (जो खरड़ विधानसभा क्षेत्र से थे) शहीद हो गए और एक पुलिस डीएसपी भी शामिल हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिजनों को साहस एवं हिम्मत प्रदान करें। मैं देश की खातिर अपने कर्तव्य का बलिदान देने वाले तीनों शहीदों की बहादुरी और जज्बे को दिल से सलाम करता हूं।

Exit mobile version