Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कमिश्नर ने EWS कॉलोनी सेक्टर 32 में विकास कार्यों का उद्घाटन किया

चंडीगढ़: अपने निवासियों को विश्व स्तरीय सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से, नगर निगम चंडीगढ़ ने ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, सेक्टर 32, चंडीगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों को पूरा किया है। नगर निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा, आईएएस ने आज ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में अंजू कत्याल, क्षेत्रीय पार्षद और अन्य की उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण किया, जिसमें पेवर ब्लॉक फुटपाथ, पहुंच मार्गों का पुनर्निर्माण, कॉलोनी की पुनः कालीन, स्टेनलेस स्टील संकेतक बोर्ड, ओपन एयर जिम, फुटपाथ और टो वॉल का निर्माण और तूफान जल पाइपलाइन और सीवरेज प्रणाली को मजबूत करना शामिल है। इस अवसर पर बोलते हुए आयुक्त ने कहा कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, सेक्टर 32 में ये विकास कार्य 1.02 करोड़ रुपये की लागत से पूरे किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कॉमन एरिया में 60 मिमी मोटे पेवर ब्लॉक उपलब्ध कराने सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉकों की पहुंच वाली गलियों का 80 मिमी मोटे पेवर ब्लॉकों से पुनर्निर्माण किया जा रहा है, क्योंकि इन ब्लॉकों तक जाने वाला मार्ग खराब स्थिति में है, क्योंकि स्टॉर्म और सीवरेज पाइपलाइन को मजबूत करने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है। आयुक्त ने बताया कि ईडब्ल्यूएस कॉलोनी की आंतरिक गलियों को 30 मिमी मोटी बिटुमिनस कंक्रीट की परत से फिर से कालीनित किया गया है तथा कॉलोनी के ब्लॉकों में स्टेनलेस स्टील संकेतक बोर्ड लगाए गए हैं। कॉलोनी के पार्क में ओपन एयर जिम की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि पार्क में फुटपाथ और टो वॉल का निर्माण किया गया है तथा कॉलोनी में स्टॉर्म वाटर पाइपलाइन और सीवरेज पाइप लाइन को मजबूत किया गया है।

Exit mobile version