सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के साथ मंच पर लुधियाना, पंजाब से कांग्रेस की पार्षद राशि अग्रवाल नजर आ रही है। मंच पर उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि भजन सुनकर वो इतना भावुक हुई हैं कि उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देने का फैसला किया है। इसके बाद उनका एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हुआ जिसमें इस्तीफे का ऐलान किया गया। कन्हैया मित्तल से बात करते हुए राशि कहती हैं, ‘श्री खाटू श्याम जी के चरणों में आज एक सत्य कहती हूं। मैं पहली बार आपसे मिल रही हूं, मैं आपको नहीं जानती थी। मैं कांग्रेस की पार्षद हूं। आज इस मंच से मैं ये उद्घोषणा करती हूं, मेरा शरीर यहां था लेकिन आज आपने मेरा स्नह, मेरा प्रेम, देशभक्ति का जो जज्बा उजागर कर दिया है। इसी क्षण मैं कांग्रेस पार्टी से त्यागपत्र देती हूं। इसी क्षण जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. मेरे या मोहन की बातें या वो जाने या मैं जानूं और सारे जहां से प्यारी मेरे भारत की नारी। मां जगदंबा आपके आशीष से मैंने ये राम नाम पाया। जय श्रीराम. आपको बता दें कि कुछ समय बाद यहां नगर निगम के चुनाव हैं और कांग्रेस के दो पार्षद पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं और आम आदमी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि राशि अग्रवाल भी आने वाले दिनों में बीजेपी का दामन थाम सकती हैं।
A congress counciller resigned from congress party after listening to Kanhaiya mittal’s Bhajan “jo ram ko laae hain hum unko laaenge” pic.twitter.com/1yy7oNZWXJ
— Ambuj Mishra ???????? (@Ambujmishra9090) December 4, 2022