Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कांग्रेस ने 7 दशक देश को धार्मिक तुष्टिकरण, जातिगत, क्षेत्र के आधार पर लड़ाया, अब फिर कर रही लड़ाने का प्रयास: Tarun Chugh

चण्डीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महा मंत्री तरुण चुग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर मीडिया में जवाब देते हुए कहा कि भगवान श्री राम का मंदिर पर भ्रम और झूठ फैलाने का कांग्रेस कुत्सित प्रयास एवं षड्यंत्र कर रही है। जो घोर निंदनीय है।

चुग ने कहा कि वर्षों तक कांग्रेस ने भगवान श्री राम मंदिर के अयोध्या में मंदिर निर्माण को रोकने पर मामले को लटकाने और देरी करने का प्रयास किया। कांग्रेस ने भगवान श्री राम के अस्तित्व को न्यायलय में चुनौती तक दी थीं । और 22 जनवरी के मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम का कांग्रेस ने खुल कर बहिष्कार किया। और अब झूठी बयान बाजी दे रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर ‘खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे’ की कहावत सटीक बैठती है।

चुग ने कहा कांग्रेस ने देश को 7 दशक भाषा, प्रांत, जाति के नाम पर लड़ाने, उलझाने का खेल खेला और अब धार्मिक तुष्टिकरण और अब जाति, भाषा के आधार पर लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं जोकि घोर निंदनीय है। कांग्रेस की विभाजनकारी एवम षड्यंत्रकारी सोच से अब देश की जनता भली भांति परिचित हो चुकी है।

चुग ने बताया कि खडगे जी को शायद याद नहीं है कि राम मंदिर निर्माण की पहली आधारशिला बिहार के श्री कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थीं । उन्हें प्रथम कारसेवक के नाम से भी सुशोभित किया जाता है। श्री कामेश्वर चौपाल जी श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सद्स्य भी हैं।

चुग ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि देश के बारे में विभाजनकारी सोच कॉन्ग्रेस के घोषणा पत्र से भी साफ झलकती है। राहुल गांधी लगातार विदेशी धरती पर भारत को बदनाम करने का लगातार प्रयास करते रहे और अब उसी टूलकिट के एजेंडे की बदबू कांग्रेस के घोषणा पत्र में साफ झलकती है। कांग्रेस का वायनाड में मुस्लिम लीग और देश में अशांति फैलाने वाले तत्वों से मौन समर्थन लेना उस पर गांधी परिवार की चुप्पी को अब देश की जनता जान चुकी है।

Exit mobile version