Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

विवादों में रहने वाला कुल्लड़ पिज्जा कपल बना समाजसेवी, लतीफपुरा में लोगों के लिए लगाया फ्री पिज्जा

जालंधर: जालंधर के लतीफपुरा इलाके में मशहूर कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर लोगों को फ्री में कुल्लड़ पिज़्ज़ा बांट कर सेवा निभाई।

दरअसल जालंधर के लतीफपूरा इलाके में प्रशासन व सरकार के चले पीले पंजे को आज 8 दिन हो गए हैं। इन 8 दिनों में कई सियासी लीडर भी आ चुके हैं। जिन्होंने यहां पर आकर यहां के लोगों के साथ दुख सांझा किया और वही आज मशहूर कुल्लड़ पिज़्ज़ा कपल भी पहुंचे। जिन्होंने यहां के लोगों के लिए कुल्लड़ पिज़्ज़ा बनाकर लेकर आए और यहां के लोगों की सेवा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम कुछ कर तो नहीं सकते लेकिन हम आपकी सेवा कर सकते हैं।

Exit mobile version