Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पंजाब भर में फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवाद; बड़ी गिनती में सिख संगत और एसजीपीसी के सदस्य सिनेमा घरों के बाहर पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की इमर्जेन्सी मूर्वी भारत में रिलीज हो रही है लेकिन पंजाब इस फिल्म की रिलीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सीएम मान से कहा है कि इस फिल्म को पंजाब में रिलीज नहीं होने दिया जाए। धामी ने मान को चेतावनी दी है कि अगर कंगना रनौत की इमरजेंसी मूवी पंजाब में दिखाई जाती है, तो इससे सिख समुदाय के भीतर गुस्सा और विरोध पैदा होगा। एसजीपीसी ने कहा कि यह सिखों की छवि को खराब करती है और इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है।

ऐसे में विरोध के चलते कई शोज कैंसिल कर दिए गए हैं। सिनेमाघरों के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। अमृतसर के SHO बलजिंदर सिंह औलाख ने कहा, ‘एसजीपीसी द्वारा फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने के आग्रह के बाद सिनेमा हॉल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमने सिनेमा हॉल के मैनेजर से भी संपर्क किया, उन्होंने कहा कि उनके पास कोई स्क्रीनिंग नहीं है। हम यहां कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं।’

 

 

Exit mobile version