Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कार्कस प्लांट चलवाने के लिए निगम ने फिर मांगी पुलिस फोर्स

सवेरा न्यूज;लुधियाना: सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने गांव नूरपुर स्थित कार्कस प्लांट में ताला लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। नगर निगम प्रशासन ने प्लांट का पुन: संचालन करवाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की है। पुलिस फोर्स मांगे जाने की पुष्टि नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने की है। वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी का कहना है कि उन्होंने भी इस प्रकरण में कमिश्नर के साथ मुलाकात की है। प्रशासनिक अधिकारियों ने प्लांट का पुन: संचालन करवाने के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है।

गोगी का कहना है बिट्टू ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए कार्कस प्लांट को ताला जड़ा है। उन्होंने सवाल किया है कि सांसद बिट्टू को यह ख्याल चार साल पहले क्यों नहीं आया, जब गांव नूरपुर में कार्कस प्लांट को बनाने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा था। लुधियाना स्मार्ट सिटी की रिव्यू मीटिंग्स में बिट्टू प्लांट को चलाने का समर्थन करते रहे हैं और बीते वीरवार प्लांट पर पहुंच ताले जड़ देने से सांसद बिट्टू का असली चेहरा सामने आ गया है।


बता दें कि मृत पशुओं की देह का निपटारा करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपयों की लागत से प्लांट बनवाया गया है, जिसका गांववासियों की ओर से लगातार विरोध हो रहा है। नगर निगम प्रशासन ने करीब दो सप्ताह पहले पुलिस विभाग के सहयोग से इस प्लांट को चालू करवा दिया था। इस प्लांट को चालू करवाने के लिए 2 साल से प्रयास किए जा रहे थे। यह प्लांट चालू करवाए जाने के बाद भी गांव नूरपुर के निवासियों का विरोध जारी है। लोग प्लांट से करीब 300 मीटर दूर सड़क पर धरने पर बैठे हैं, जिनका समर्थन करते हुए बिट्टू ने वीरवार को प्लांट बंद करवा दिया।


उधर, नगर निगम अधिकारी अपने स्तर पर प्लांट चालू करवाने में कन्नी काट रहे हैं। अफसरों को डर सता रहा है कि धरने पर बैठे गांववासियों की भीड़ उन पर न टूट पड़े। जानकारों की माने तो अगर पुलिस प्रशासन ने हफ्ते-दस दिन के भीतर प्लांट चालू करवा दिया तो ठीक है, अन्यथा फिर लोकसभा चुनाव के बाद ही पुन: उम्मीद दिखाई देगी क्योंकि चर्चा है कि फरवरी में किसी भी वक्त चुनाव आचार संहित लागू हो सकती है। लिहाजा पुलिस प्रशासन कोई भी बड़ा एक्शन लेने से गुरेज ही करेगा।

Exit mobile version