ढिलवां में बन रही 8 अवैध दुकानों को निगम टीम ने किया सील

जालंधर: नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच ने अब रामामंडी इलाके में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे सयम बाद निगम ने एक ही दिन में रामामंडी इलाके में दो जगह पर कार्रवाई की। एम.टी.पी. विजय कुमार ने बताया कि ए.टी.पी. सुखप्रीत कौर और बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजय कुमार की अगुवाई वाली.

जालंधर: नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच ने अब रामामंडी इलाके में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी है। लंबे सयम बाद निगम ने एक ही दिन में रामामंडी इलाके में दो जगह पर कार्रवाई की। एम.टी.पी. विजय कुमार ने बताया कि ए.टी.पी. सुखप्रीत कौर और बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजय कुमार की अगुवाई वाली टीम ने ढिलवां पिंड में बगैर मंजूरी के एक साथ बन रही अवैध दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है।

दुकानों पर हाल ही में रंग करके नए शटर लगाए गए थे, जबक कुछ दुकानों पर शटर लगाने की तैयारी चल रही थी। दूसरी ओर इलाके के लोगों का कहना है कि यह दुकानें एक साल पहले बनाई गई थी, जिसे सील किया गया है। जबकि ढिलवां रोड पर मौजूदा समय में संधू डेयरी के सामने 5 दुकानों का अवैध निर्माण हो रहा है, जिस पर निगम टीम ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है।

रामामंडी में तुलसी सैनीटेशिन की ऊपरी मंजिल का अवैध निर्माण रोकने जाना पड़ा निगम के एम.टी.पी. क
रामामंडी स्थित तुलसी सैनीटेशन की बिल्डिंग में एक और मंजिल डालने को लेकर इलाके में सियासी घमासान मचा है। इसके चक्कर में निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अफसर अवैध निर्माण करने से लेकर शिकायत करने वालों को विनती करते फिर रहे हैं। कारण मामला वार्ड के कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता के बीच की लड़ाई का है। निगम कमिश्नर को शिकायत दी गई थी कि तुलसी सैनीटेशन की ऊपरी मंजिल पर अवैध निर्माण करके एक और फ्लोर डाला जा रहा है।

इसको लेकर निगम की ए.टी.पी. सुखप्रीत कौर और बिल्डिंग इंस्पैक्टर अजय कुमार की अगुवाई में गत दिवस कार्रवाई करने गई थी, लेकिन सत्ताधारी पार्टी से मामला जुड़ा होने के कारण निर्माण कार्य नहीं रोका गया। इस बीच शिकायतकर्त्ता ने कमिश्नर के पास कई बार मोबाइल पर कार्रवाई करने की दुहाई दी। तब जाकर मंगलवार सुबह को एम.टी.पी. विजय कुमार को टीम के साथ खुद तुलसी सैनीटेशन जाकर काम रुकवाना पड़ा।

एम.टी.पी. ने बताया कि मौके पर लेबर और मिस्त्री को हटाकर फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। आरोप है कि गत दिवस निगम टीम द्वारा सील करने के बाद उसे तोड़कर प्रॉपर्टी मालिक निर्माण कर रहा था, लेकिन एम.टी.पी. विजय कुमार ने सीलिंग की कार्रवाई होने से इंकार किया है।

- विज्ञापन -

Latest News