विज्ञापन

Credit Card Scam: जेल में बंद भाना के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्रेडिट कार्ड स्कैम

चंडीगढ़: यूके में जालंधर के मास्टरमाइंड द्वारा ऑपरेट किया जा रहा क्रेडिट कार्ड स्कैम दलजीत भाना के गले की फांस बन सकता है। बता दें कि पूरा स्कैम भाना गैंग के नाम पर चल रहा ऐसे में अगर जांच में बडे खुलासे होते हैं तो गैंगस्टर दलजीत भाना पर गाज गिरना तय है। भाना गैंग.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: यूके में जालंधर के मास्टरमाइंड द्वारा ऑपरेट किया जा रहा क्रेडिट कार्ड स्कैम दलजीत भाना के गले की फांस बन सकता है। बता दें कि पूरा स्कैम भाना गैंग के नाम पर चल रहा ऐसे में अगर जांच में बडे खुलासे होते हैं तो गैंगस्टर दलजीत भाना पर गाज गिरना तय है। भाना गैंग से जुडे खासमखास लोग जिन्होंने इस स्कैम से करोडों की कमाई की है वह भी अब लोगों तक यह मैसेज भेज रहे हैं कि उन्हें इस स्कैम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है उनके तो खुद खाने के बांदे हैं। सूत्रों की माने तो स्कैम से मोटी रकम छापने वाले यह लोग अपने ही उस्ताद भाना को बली का बकरा बना सकते हैं। जानकारी है कि इस स्कैम के पीछ भाना गैंग के वो चेहरे जो लोगों के सामने भाना को अपना उस्ताद कहते हैं उन्होंने दलजीत भाना के नाम पर ही कई वर्ष तक इस स्कैम को ऑपरेट किया है। अब जब कानूनी कार्रवाई का मामला नजदीक है तो यह गाज भाना पर गिराने की तैयारी है।

दैनिक सवेरा ने पहले ही खुलासा किया था कि यूके में ऑपरेट कर रहे गुर्गों को कहा जाता था कि इस स्कैम के असल मालिक दलजीत भाना और लॉरैंस बिशनोई हैं। ऐसे में यूके में ऑपरेट कर रहे गुर्गे भी वहां की एजैंसियों के हत्थे लगते हैं तो वह भाना का ही नाम उगलेंगे।ऐसे में स्कैम की जांच के बाद भाना की मुशकिलें बढ सकती हैं। वहीं भाना गैंग के विक्की और मोनू का भी नाम इस स्कैम में उभर के आया था।इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि इन द्वारा सोशल मीडिया के जरिए यूके में रहने वाले गुर्गों से संपर्क साधा जाता था। सूत्रों की माने तो स्कैम के लिए यूके में काम कर रहे गुर्गे भी किसी से कम नहीं हैं उन्होंने भी अपने पास सारे सबूत रखे हुए हैं ताकि अगर कल को अगर वह स्कैम में फस जाते हैं तो वह अन्यों को भी एक्सपोज कर सकें।

- विज्ञापन -

Latest News