त्योहारी सीजन को लेकर दाखा पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, हर परिस्थिति पर रखी जाएगी नजर

इस दौरान किसी भी शरारती तत्व को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मुल्लापुर दाखा: शहर में चल रही श्री राम लीला और 12 अक्टूबर को होने वाले दशहरा मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस दौरान किसी भी शरारती तत्व को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ये शब्द डीएसपी वरिंदर सिंह खोसा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए शहर में गश्त बढ़ा दी गई है और पुलिसकर्मी रात में रामलीला के दौरान पूरी तन्मयता से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं ताकि शहरवासी बिना किसी डर के श्रीरामलीला देखने जा सकें। डीएसपी खोसा ने बताया कि 12 अक्टूबर को होने वाले दशहरा मेले को लेकर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

झाकियों के रूप में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है और दशहरा मैदान पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब मेले में गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी और किसी भी कीमत पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा।

डीएसपी खोसा ने सभी दुकानदारों से अपील की कि त्योहार के दिनों में उनकी ग्राहकी बढ़ जाती है और ग्राहकों को अपने वाहन मोटरसाइकिल, कार, वाहनों पर आना पड़ता है। इसलिए वे अपनी दुकानें अपनी सीमा में ही रखें ताकि यातायात बाधित न हो। विशेषकर रेहड़ी-फड़ी वालों को सख्त हिदायत दी गई कि वे रायकोट रोड, जगरानू, लुधियाना रोड जैसी सर्विस रोड पर अपनी रेहड़ियां न लगाएं, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डीएसपी खोसा ने कहा कि त्योहार के दिनों में लोग सड़कों व चौराहों पर पड़े किसी भी सामान को न उठाएं बल्कि इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस प्रशासन शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे जनता की सेवा में है। यदि किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को दी जाए।

- विज्ञापन -

Latest News