Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दल्लेवाल ने सभी किसानों से 4 जनवरी (कल) को खन्नौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में शामिल होने की अपील करी

खनौरी: किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज 39वें दिन में प्रवेश कर गई। दल्लेवाल ने एक भावपूर्ण वीडियो संदेश में सभी नागरिकों से अपील की और देशभर के किसानों से 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर होने वाली महापंचायत में एकत्रित होने का आग्रह किया।

दल्लेवाल ने अपने संदेश में कहा, “मैं कल 4 जनवरी को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) के लिए लड़ रहे अपने सभी भाइयों से मिलना और उनसे मिलना चाहता हूं। मैं सभी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।”

एकता का आह्वान ऐसे समय में किया गया है जब किसानों के अधिकारों के लिए संघर्ष और एमएसपी की मांग जोर पकड़ रही है। महापंचायत में महत्वपूर्ण भागीदारी देखने को मिलेगी, जो किसान समुदाय के सामूहिक संकल्प को दर्शाती है।

Exit mobile version