Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरिके पत्तन हेडवर्क्स से आए तेज पानी के कारण साबरा गांव के पास टुटा बांध, गांव में घुसा पानी

तरनतारन : पिछले तीन दिनों से हरिके हेडवर्क्स पर लगातार बढ़ रहे पानी के बहाव के कारण बांध टूटने का खतरा मंडरा रहा था और पिछले तीन दिनों से लोग अपने-अपने स्तर पर यहां अलग-अलग जगहों पर धूसी बांध को बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आज करीब डेढ़ बजे जिला तरनतारन की तहसील पट्टी के गांव बड़े साबरा में उस समय लोगों की कोशिशें नाकाम हो गईं जब बांध अचानक एक जगह से टूट गया। अब हरिके हेडवर्क्स का पानी, जो पहले पाकिस्तान जाता था, अब तरनतारन जिलों के गांवों में घुसना शुरू हो गया है। हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गई। आसपास के गांव को प्रशासन ने पहले ही खाली करा लिया था और लोगों ने पहले से ही घर की छत पर अपना सामान रखा लिया था।

यह भी पढ़े :- शादी में मेहमानों के साथ नाचते हुए फोटोग्राफर की वीडियो वायरलडांस मूव देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Exit mobile version