Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DAP खाद की विफलता मामला: कृषि मंत्री Gurmeet Singh Khudian ने सौंपी रिपोर्ट, CM Mann करेंगे कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब में डीएपी खाद के सैंपल फेल होने के मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने अपनी रिपोर्ट सीएम भगवंत मान को भेज दी है। इस संबंध में सीएम की ओर से जल्द ही कोई फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा सरकार निजी कंपनियों पर भी सख्त है। जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान डीएपी खाद के सैंपल लिए गए थे। पता चला है कि इनमें से 60 फीसदी सैंपल फेल हो गए। यह मामला सबसे पहले मोहाली में सामने आया था। इसके अलावा कई जिलों में जांच की गई। वहीं लुधियाना जिले में जिंक के सैंपल भी फेल हो गए। वहीं अब सैंपल फेल होने पर सरकार सख्ती के मूड में है।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों पर साधा निशाना

अधिकारियों पर कृषि मंत्री सख्त जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले कृषि मंत्री ने इस मामले को लेकर बैठक की थी। उसमें उन्होंने सभी अधिकारियों को साफ कर दिया था कि घटिया डीएपी सप्लाई करने वाली कंपनी को किसी भी स्तर पर राहत नहीं दी जानी चाहिए। कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि जिप्सम की बिक्री तय मानकों के अनुसार ही की जाएगी। जिप्सम की बिक्री का काम पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन के पास है। आज वे पिंक कैटरपिलर प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

 मार्कफेड के निदेशक को 30 जुलाई तक पेश होने को कहा: सूत्र

पता चला है कि पंजाब विधानसभा की सहकारिता एवं अन्य गतिविधियों संबंधी समिति ने डीएपी खाद मामले का संज्ञान लिया है। इस समिति ने मार्कफेड से डीएपी खाद का रिकॉर्ड मांगा है। सूत्रों के अनुसार मार्कफेड के निदेशक को 30 जुलाई तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा गया है।

Exit mobile version