Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डाटा माइनिंग विंग ने वित्त वर्ष 2021-22 में जुटाया तीन गुना राजस्व: मंत्री Harpal Cheema

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि डाटा माइनिंग विंग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर आबकारी और कराधान विभाग ने चालू वित्त वर्ष के दौरान नवंबर तक 1252.36 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है। जो वित्त वर्ष 2021-22 में इसी अवधि के दौरान एकत्र किए गए 422.09 करोड़ रुपये का लगभग तीन गुना है।

वित्त मंत्री ने खुलासा करते हुए कहा कि डेटा माइनिंग विंग की रिपोर्ट के आधार पर एकत्र किए गए कुल राजस्व में से 279.01 करोड़ रुपये नकद और 973.35 करोड़ रुपये इनपुट टैक्स क्रेडिट या समायोजन के रिफंड के रूप में भुगतान किया गया था। इसकी तुलना में, डेटा माइनिंग विंग द्वारा साझा की गई रिपोर्टों के आधार पर, पिछले वर्ष का राजस्व संग्रह नवंबर 2021 तक 422.09 करोड़ रुपये था, जिसमें से 261.68 करोड़ रुपये नकद और 160.41 करोड़ रुपये आईटी में भुगतान किया गया था।

Exit mobile version