Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दहेज के लिए बहू से मारपीट कर घर से निकाला, पति-सास के खिलाफ केस दर्ज

होशियारपुर (गिल सतीश) : पैसे की लालच में महिला से शादी कर दहेज की मांग कर बहू से मारपीट करके घर से निकालने के का मामला सामने आया है। जिसमें थाना चब्बेवाल पुलिस ने बहू की माता के बयान पर पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दिए बयान में नीलम देवी निवासी रानी का बाग न्यू दिल्ली हाल निवासी मकान नंबर 28 अजीत नगर इस्लामाबाद ने बताया कि उसकी लड़की की शादी विजय कुमार निवासी मल्लमजारा के साथ हुई थी।

शादी के कुछ समय बाद ही विजय कुमार और उसकी माता रजनी देवी दहेज और पैसे ही मांग करने लगे जिसे पूरा नहीं होने पर उसकी लड़की को मारपीट करके घर से निकाल दिया। नीलम देवी ने बताया कि उसने दिल्ली से आकर पड़ताल की तो पता चला कि विजय कुमार ने उसकी बेटी से शादी पैसे के लालच में आकर की है। यही नहीं विजय कुमार शादी के तीन दिन बाद ही उसकी लड़की से मारपीट करने लगा था।

उसके सारे जेवरात छिपा कर उसे घर से निकाल दिया और धमकियां दी कि वह दूसरी शादी कर लेगा। जिसमें उसकी मां रजनी देवी का भी पूरा साथ है। पुलिस ने नीलम देवी के बयान पर विजय कुमार और रजनी देवी के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।

Exit mobile version