Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जंडियाला गुरु में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के गहने और मोबाइल लेकर चोर फरार

अमृतसर : जंडियाला गुरु की बाबा आला सिंह कॉलोनी, मलियाना गुरुद्वारा के पास चोरो ने एक घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों रुपये के सोने के गहने और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ और घर का सारा बिस्तर और अलमारी बिखरी पड़ी है। परिवार की सदस्य जसबीर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे सुबह दरबार साहिब चले गए, जब घर वापस आए तो देखा कि घर के कमरे के ऊपर का शीशा टूटा हुआ था जब अंदर गए तो देखा कि अलमारी का सारा सामान बिखरा हुआ था और सोने की अंगूठियां और चेनें चोरी हो गयी थी। जिसकी लिखित शिकायत जंडियाला गुरु पुलिस को दे दी गई है, पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने घटना का जायजा लिया है, चोर की तलाश के लिए रास्ते में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Exit mobile version