Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DC Aditya Uppal ने सिविल अस्पताल में किया औचक निरीक्षण

पठानकोट: वीरवार को डीसी आदित्य उप्पल की ओर से सिविल अस्पताल में ओचक निरीक्षण किया गया। जिससे पहले डीसी आदित्य उप्पल की ओर से ओपीडी का निरीक्षण किया गया, उसके बाद उन्होंने डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाइया लेने आए मरीजों से बातचीत की ओर उनसे दवाइयों के बारे में पूछा। मरीजों ने बताया कि उन्हें जो दवाइया मिली है, वो अंदर से ही मिली है। वही उन्होंने अल्ट्रासाउंड एवमं एक्सरे विभाग का दौरा भी किया। वहीं उन्होंने मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी हासिल की।

डीसी उप्पल ने कहा कि असपताल में लोगो को बेहतर सुविधाएं ही मिल रही है।
उन्होंने एसएमओ डॉक्टर सुनील चंद से डिस्पेनसरी में मिल रही दवाइयों के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया की सरकार की ओर से 13 अन्य आम आदमी क्लीनिक को खोला जा रहा है। इसके लिए सीएम भगवंत मान आने वाले दिनों में जिला पठानकोट में आकर इनॉग्रेशन करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले से ही कुल 12 क्लीनिक सरकार द्वारा चलाए जा रहे है। अब सरकार की ओर से लोगो को और सुविधाएं देने के उद्देश्य से 13 अन्य क्लीनिक को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि इन क्लीनिक में टेस्ट, दवाइया की सुविधाएं मिलेंगी और क्लीनिक में एक डॉक्टर भी मौजूद रहेगा।

Exit mobile version