Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DC Karnail Singh ने गांव राजेवाल में धुसी बांध के ढहने वाली जगह का किया दौरा

कपूरथला (पंकज): डिप्टी कमिश्नर कैप्टन करनैल सिंह ने आज सुबह नजदीकी गांव राजेवाल में ब्यास नदी के धुसी बांध के ढहने वाली जगह का दौरा किया। इस दौरान इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और कुछ धार्मिक समुदायों के नेताओं से भी मुलाकात की और उनके द्वारा बांध को जोड़ने के लिए की जा रही प्रशासन की मदद के लिए धन्यवाद किया। डिप्टी कमिश्नर के साथ राजस्व पटवारियों के अलावा ड्रेनेज विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे, जिन्होंने डिप्टी कमिश्नर को मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम लाल विश्वास भी मौजूद रहे।

Exit mobile version