नवांशहर: डिप्टी कमिश्नर शहीद भगत सिंह नगर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने जिला अस्पताल नवांशहर का औचक दौरा कर वहां प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस मौके उन्होंने अस्पताल के ओपीडी, आईपीडी, इमरजेंसी व कृष्णा लैब सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। इस मौके उन्होंने सरकारी अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया। इस मौके उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को सभी दवाएं अस्पताल के भीतर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं और डॉक्टरों द्वारा लिखी गई दवा के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में जहां मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, वहीं आवश्यक दवाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मौके सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ. सतविंदरपाल सिंह के अलावा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।