Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुराली के पास बरोली गांव में तालाब से मिला व्यक्ति का शव, फैली सनसनी

मोहाली के कुराली में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब बरोली से घड़ूआं जाने वाली सड़क के किनारे तालाब में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जगतार सिंह पुत्र गरदेव सिंह निवासी मोरिंडा का रहने वाला है पर वह परिवार सहित घड़ूआं गांव में किराए के मकान में रहता था। मृतक जगतार सिंह गांव बरोली में एक मेडिकल की दुकान चलाता था। बीती रात जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था तो घने कोहरे के कारण सड़क नहीं देख पाने की वजह से वह तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने परिजनों को सूचित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version