बठिंडा। बाबा फरीद कॉलेज बठिंडा के लिटरेरी क्लब ने एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में लोकसभा हलका बठिंडा प्रभारी भाजपा नेता रिटायर्ड आईएएस परमपाल कौर सिद्धू व रिटायर्ड आईएएस चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एक राष्ट्र एक चुनाव पर खुलकर अपने विचार रखने के लिए आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों के 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान एक राष्ट्र एक चुनाव के पक्ष-विपक्ष तथा देश व समाज को इससे होने वाले लाभ व हानि पर रचनात्मक चर्चा की गई। राजनीति विज्ञान के प्रो. सज्जन कुमार व प्रो. भिंडरजीत कौर तथा बाबा फरीद की गतिविधियों के उपनिदेशक बीडी शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि परमपाल कौर सिद्धू ने एक राष्ट्र एक चुनाव को देश हित में बताते हुए कहा कि इससे देश को आर्थिक लाभ होगा। बार-बार चुनाव से निजात मिलने से चुनाव के दौरान मानव संसाधन का बार-बार प्रयोग बंद होगा। एक राष्ट्र एक चुनाव पूरी तरह से देश हित में है। उन्होंने कहा कि आज आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा व्यक्त की गई शंकाओं को भारत सरकार तक पहुंचाकर दूर किया जाएगा।
प्रतियोगिता में बाबा फरीद कॉलेज की खुशप्रीत कौर ने पहला स्थान, अजय दीप सिंह ने दूसरा स्थान और लवप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर बीएफजीआई हरपाल सिंह ढिल्लों ने विजेताओं को बधाई दी और मेहमानों का धन्यवाद किया।