Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सैनी सभा गुरदासपुर के प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व, आवास एवं शहरी विकास मंत्री Hardeep Singh Mundian से की मुलाकात

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य के समग्र विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। यह जानकारी राजस्व, आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने सैनी सभा गुरदासपुर के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान दी। सैनी सभा के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मुलाकात कर गुरदासपुर की नवीं दाना मंडी में सामुदायिक केंद्र/सैनी भवन के निर्माण की मांग की। मंत्री ने कहा कि वे इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे और इस मांग को पूरा करने की पुरजोर सिफारिश करेंगे। मुंडियां ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार सभी वर्गों की मांगों व जनहित कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और यदि सामुदायिक केंद्र या सैनी भवन का निर्माण होता है तो सैनी समुदाय के लोग व गुरदासपुर निवासी अपने विभिन्न जनहित कार्य करवा सकेंगे। मुंडियां ने कहा कि उनका ननिहाल गांव गुरदासपुर जिले में है और वहां कोई भी कल्याणकारी कार्य करने में उन्हें खुशी होगी। इस अवसर पर सैनी सभा के संरक्षक दर्शन सिंह सैनी, अध्यक्ष बख्शीश सिंह सैनी, सचिव मलकीत सिंह सैनी तथा कोषाध्यक्ष बलजिंदर सिंह सैनी ने उनकी मांग पर विचार करने के लिए मंत्री तथा पंजाब सरकार का धन्यवाद किया।

Exit mobile version