Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

B. Ed 2364 ईटीटी अध्यापक भर्ती को लेकर कैबिनेट मंत्री खुड्डियां को सौंपा मांग पत्र

मानसा: बीएड 2364 ईटीटी अध्यापक भर्ती के सिलैक्टेड उम्मीदवारों के परिजनों ने कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया को उनके घर खुड्डिया जाकर मांग पत्र देते बताया कि हमारे बच्चों ने विभाग की शर्तों और भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार ही हर प्रक्रिया पूरी करके पास किया और अपने डॉक्यूमैंट भी जमा करवा दिए गए।

हाईकोर्ट ने आठ सप्ताह के भीतर भर्ती पूरी करने का ऑर्डर जारी किया था, लेकिन अब शिक्षा भर्ती विभाग ने नोटिफिकेशन और हाईकोर्ट के हुकमों को नजरअंदाज करते एक जुबानी आदेश जारी करते बीएड के चुने हुए उम्मीदवारों को भर्ती में शामिल न करने का फैसला लिया है,जोकि सरासर गलत है और बीएड उम्मीदवारों के भविष्य के खिलवाड़ है और बच्चे ओवरएज भी हो रहे है,जिनको सिर्फ यही मौका है, उन्हें किसी और भविष्य की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए जुबानी हुकम को फोरन रद्द करते हुए भर्ती को नोटिफिकेशन अनुसार पूरा किया जाए।

कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डिया ने भरोसा दिया कि उनकी मांग को सरकार और विभाग के ध्यान में लाकर अवश्य कराया जाए और सभी बच्चों को मौका दिया जाएगा। इस मौके नरेश बिरला,इंद्रजीत सिंह उभ्भा,दर्शन पाल गर्ग,महेश शर्मा,अजैब सिंह,दीपक कुमार,प्रितपाल सिंह,सोनी सिंह समेत अन्य मेंबर मौजूद थे।

Exit mobile version