Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिप्टी कमिश्नर ने अपनी निगरानी में स्ट्रांग रूम में रखवाई EVM व VVPAT मशीनें

जालंधर: लोकसभा क्षेत्र के उप चुनाव के लिए बुधवार को जिले में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी जसप्रीत सिंह ने अपनी देखरेख में स्ट्रांग रूम में ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनें स्टोर करने की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्होंने अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और वोटिंग मशीनों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधो में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस वाहनों के जरिए स्ट्रांग रूम में ट्रांसफर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनें मतगणना के दिन (13 मई 2023) तक स्ट्रांग रूम में थ्री-टायर सुरक्षा क्षेत्र में रहेंगी और मतगणना के समय बाहर लाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों की 24 घंटे सुरक्षा के लिए सीएपीएफ, एसएपी और पंजाब पुलिस को तैनात किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि स्ट्रांग रूम की ई-मानिटरिंग के लिए प्रत्येक स्ट्रांग रूम में निर्विघन बिजली के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है और वीडियो रिकार्डिंग के लिए पर्याप्त बैकअप की भी व्यवस्था की गई है। बता दे कि सरकारी आर्टस एंड स्पोर्टस कालेज, पटवार स्कूल,डायरैक्टर लैंड रिकार्ड में स्ट्रांग रूम बनाए गए है।

Exit mobile version