श्री आनंदपुर साहिब: गत देर सायं श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला के समापन समारोह के दौरान चरणगंगा स्टेडियम में निहंग सिंहों द्वारा अपनी अपनी युद्ध कलाओं के प्रदर्शन के दौरान घुड़ सवारों द्वारा करतब दिखाएं जा रहे थे तो चार घोड़ों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन चलते एक श्रद्धालु उक्त घोड़ों की चपेट में आ गया, जिसके सर में चोट आ गई। इसके साथ ही तीर अंदाजों के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते समय जब तीर छोड़ा गया तो दूसरी तरफ खालसा स्कूल में चल रहे कबड्डी टूर्नामैंट देख रहे एक श्रद्धालु अमनदीप सिंह (35) पुत्न ऐकम सिंह वासी गांव गोविंद पुर जिला शहीद भगत सिंह की पीठ पर तीर आकर लगा जिसे तुरंत ही एंबूलैंस के माध्यम से श्री आनंदपुर साहिब के सिविल अस्पताल लाया गया यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद अमनदीप की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। इस आयोजित समारोह के दौरान लगभग आधा दर्जन के करीब अन्य दर्शकों को भी चोटें आई थी जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।