लुधियाना के क्लास चौक स्थित पीएनबी बैंक में श्रद्धालुओं की लाइन में अपनी बारी को लेकर युवकों के बीच झड़प हो गई, हाथापाई में एक वज्याक्ति के कपड़े भी फैट गए। मौके पर पुलिस को बुलाया गया और पुलिस ने मामले को शांत कराया।
वही लोगों का कहना है कि, इन दो लोगों की लड़ाई में हमारा समय खराब हो गया है और बैंक वाले हमें कल की जगह कल का समय दे रहे हैं। हमने पैसा जमा कर दिया है, लेकिन बैंक वाले KYC नहीं कर रहे हैं. जब मीडिया ने बैंक कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हमें कोई बात नहीं करनी, मैनेजर साहब नहीं है।