पाकिस्तान स्थित कटास राज मंदिर के दर्शन करेंगे श्रद्धालु, लक्ष्मीकांत चावला ने तीर्थयात्रियों का जत्था किया रवाना

अमृतसर: पाकिस्तान के पवित्र श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए 96 तीर्थयात्रियों का जत्था आज रवाना हुआ। प्रधान प्रोफेसर लक्ष्मीकांत चावला ने जयकारों के बीच श्री दुर्गियाना तीर्थ से पाकिस्तान स्थित कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना किया। बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक.

अमृतसर: पाकिस्तान के पवित्र श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए 96 तीर्थयात्रियों का जत्था आज रवाना हुआ। प्रधान प्रोफेसर लक्ष्मीकांत चावला ने जयकारों के बीच श्री दुर्गियाना तीर्थ से पाकिस्तान स्थित कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना किया।

बता दें कि पाकिस्तान ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों के एक समूह को 20-25 दिसंबर तक पंजाब प्रान्त के चकवाल जिले में प्रमुख और पवित्र श्री कटास राज मंदिर के दर्शन के लिए 96 वीजा जारी किए हैं। पवित्र श्री कटास राज मंदिर को किला कटास भी कहा जाता है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार पाकिस्तान में स्थित तह मंदिर करीब 900 साल पुराना है। इस जगह को भगवान शिव नेत्र माना जाता है। जब पार्वती सती हुई तो भगवान शिव की आंखों से दो आंसू टपके थे। एक आंसू कटास पर टपका, जहां अमृत बन गया और यह जगह पवित्र सरोवर कटासराज बना। दूसरा आंसू अजमेर राजस्थान में टपका और यहां पर पुष्कर राज तीर्थ स्थान है।

- विज्ञापन -

Latest News