DGP Gaurav Yadav : खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज बीसवें दिन भी जारी रहेगा। रविवार को पंजाब के DGP गौरव यादव व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान किसान संगठन के नेताओं व पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हो रही है। इसके बाद DGP गौरव यादव आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।
पंजाब के DGP आमरण अनशन खत्म करवाने या केंद्र से बात करने का प्रयास कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद पंजाब सरकार भी सतर्क हो गई है। शनिवार को DC व SSP पटियाला ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की, जिसके बाद अगले दिन DGP गौरव यादव खनौरी बॉर्डर पहुंचे।
एक किसान नेता ने कहा है कि पंजाब के DGP पहुंच गए हैं, वह डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे। केंद्र से बातचीत की संभावना है। DGP के काफिले को किसानों ने रोक लिया है, जहां से सिर्फ वरिष्ठ अधिकारी ही आगे जाएंगे।
किसान नेता ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत नाजुक बनी हुई है। किसान बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए आगे आती है तो हम केंद्र से बातचीत के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि आज कोई नया मोड़ आएगा।