Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा के मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14 जनवरी को मनाई जाएगी “धीयां दी लोहड़ी”

बठिंडा: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 14 जनवरी को स्थानीय खेल स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह “धीयां दी लोहड़ी” मनाया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) मैडम पूनम सिंह ने स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में इस आयोजन की अग्रिम तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों के प्रति जागरूक करने तथा ‘‘धीयां दी लोहड़ी’’ मनाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान नवजात बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों को भी उपहार दिए जायेंगे और माताओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। इस अवसर पर महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी अपनी सेवाएं देंगी।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) ने महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाएं।

इस अवसर पर उपमंडल मैजिस्ट्रेट रामपुरा-कम-सहायक कमिश्नर जनरल गगनदीप सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुखजिंदर सिंह गिल, डीसीएफए इस अवसर पर अश्वनी कुमार, जिला खेल अधिकारी परमिंदर सिंह, जिला मंडी अधिकारी श्री गौरव गर्ग, राजपाल कौर, इकबाल सिंह, राजविंदर सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व उनके प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version