Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोकसभा चुनावोें को लेकर DIG बार्डर रेंज पंजाब, जम्मू, हिमाचल ने की बैठक

पठानकोट: लोकसभा चुनाव-2024 के सुचारू संचालन के लिए भारत के योग्य मुख्य चुनाव आयुक्त और डीजीपी, पंजाब पुलिस के निर्देश पर शनिवार को बीएसएफ माधोपुर कैंप में संयुक्त अध्यक्षता में एक अंतर-राज्य और अंतर-जिला समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में राकेश कौशल डीआईजी बॉर्डर रेंज अमृतसर, सुनील गुप्ता डीआइजी जम्मू रेंज, शशांक आनंद डीआईजी बीएसएफ गुरदासपुर, आदित्य उप्पल डीसी पठानकोट, सुहेल कासिम मीर एसएसपी पठानकोट , कमांडेंट 121 और 58 बीएसएफ, बटालियन, एएसपी कठुआ, एएसपी चंबा, एईटीसी, एक्साइज , अतिरिक्त एसपी नूरपुर भी उपस्थित थे। डीआईजी बॉर्डर रेंज राकेश कौशल ने बताया कि बैठक के दौरान अंतरराज्यीय/अंतरजिला सीमा नाकों से मादक पदार्थों, शराब, हथियार आदि की तस्करी को रोकने के प्रयास, अंतरराज्यीय सीमा प्रवेश और निकास मार्गों पर नाके तैनात किए जाएं और आसपास के राज्यों के साथ संचार बनाए रखना,अपराधियों/पीओ की सूची आसपास के राज्यों और जिलों के साथ साझा की जानी चाहिए और उनके निवास स्थान के बारे में जानकारी भी एक दूसरे के साथ साझा की जानी चाहिए और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाना चाहिए । सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए और जिला पुलिस और बीएसएफ के समन्वय से सीमा पार ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखी जानी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अंतराल की सुरक्षा के संबंध में बीएसएफ द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाना चाहिए। प्रतिपक्ष एजेंसियों और सहयोगी एजेंसियों के अधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि चुनाव से जुड़ी हर जानकारी प्राथमिकता के आधार पर एक-दूसरे के साथ साझा की जाए। हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर हिमाचल प्रदेश के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों छन्नी बेली, डमटाल, भदरोया आदि के नशा/शराब तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। गुर्जरों के डेरों की तलाशी ली जाये तथा संदिग्ध व्यक्तियों व बाहरी लोगों की जानकारी प्राप्त, सत्यापन व साझा की जाये।

Exit mobile version