Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

DIG Gurpreet Bhullar की टीम ने अंतरराज्यीय फार्मा ड्रग कार्टेल का किया भंडाफोड़, 5.31 लाख PHARMA OPIOIDS सहित 4 गिरफ्तार

चंडीगढ़/फतेहगढ़ साहिब : मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर चलाए जा रहे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने जेल से चल रहे अंतरराज्यीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए जेल में बंद दो कैदियों व एक सप्लायर समेत चार लोगों को 5.31 लाख रुपये फार्मा ओपिओइड बरामद कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लुधियाना के सनी कुमार और लुधियाना के रंजीत सिंह उर्फ रिंकू के रूप में हुई है, जबकि ईशान गुप्ता और रवि कुमार को सेंट्रल जेल लुधियाना से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।

पुलिस उप महानिरीक्षक रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फतेहगढ़ पुलिस ने विशेष नाकाबंदी के दौरान 23 जनवरी 2023 को सन्नी कुमार के कब्जे से 19590 नशीले टैबलेट बरामद कर उसे गिरफ्तार किया था। एसएसपी फतेहगढ़ साहिब डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देश पर ग्राहकों को नशीली गोलियां सप्लाई करता था, जो सेंट्रल जेल लुधियाना से मोबाइल फोन के जरिए उससे संपर्क करते थे। इस संबंध में लुधियाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि उनके खुलासे के बाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाया था। पुलिस ने एक सैमसंग गुरु मोबाइल फोन भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल वे जेल में कर रहे थे।

डीआईजी ने बताया कि दोनों आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्हें रंजीत रिंकू से फार्मा ड्रग सप्लाई मिली थी और पुलिस ने शनिवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी रंजीत रिंकू के खुलासे पर पुलिस टीमों ने लुधियाना में चिन्हित स्थानों से लोमोटिल की 3.60 लाख गोलियां और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियां बरामद की हैं। एसएसपी फतेहगढ़ साहिब ने कहा कि उन्होंने आरोपी रंजीत रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है और मुख्य सप्लायर का पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि केस एफआईआर नं. 15 दिनांक 23.1.2023 को पुलिस स्टेशन गोबिंदगढ़, फतेहगढ़ साहिब में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22सी और 29 के तहत दर्ज किया गया था। इस बीच, यह फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा पंजाब राज्य में आपूर्ति श्रृंखला और फार्मास्युटिकल ओपॉयड्स के गठजोड़ को तोड़ने के अपने प्रयास में जारी संचालन का एक हिस्सा है।

Exit mobile version