जालंधर (पंकज): नशा तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने वाले पुलिस मुलाजिमों को डीआईजी स्वपन शर्मा ने नकद इनाम, डीजीपी डिस्क व प्रोमोशन देकर सम्मानित किया। जिस दौरान डीआईजी स्वपन शर्मा ने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस मुलाजिमों ने अच्छा काम किया है। जिसके लिए डीजीपी साहब ने सम्मानित करने के लिए नगद के नाम और डिस्क भेजी थी। डीआईजी ने बताया कि इसी तरह नशे की रोकथाम के लिए और भी मुहिम चलाई जा रही है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब पुलिस हर तरह के कदम उठाएगी।