मिल्कफेड वेरका मे पिछले 5 वर्षों से खाली 500 से ज्यादा पोस्टों पर होगी सीधी भर्ती: मंत्री हरपाल चीमा

चंडीगढ़: पंजाब में मिल्कफेड वेरका विभाग में पिछले 5 वर्षों से 500 से ज्यादा पोस्टे खाली थी उनकी सीधी भर्ती C, D ग्रुप की हैं। सचिवालय में भी 150 सेवादार की पोस्टे निकाली गई है जो खाली थी उन्हें भरा जाएगा। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दी है। उन्होंने कहा कि,.

चंडीगढ़: पंजाब में मिल्कफेड वेरका विभाग में पिछले 5 वर्षों से 500 से ज्यादा पोस्टे खाली थी उनकी सीधी भर्ती C, D ग्रुप की हैं। सचिवालय में भी 150 सेवादार की पोस्टे निकाली गई है जो खाली थी उन्हें भरा जाएगा। इस बात की जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने दी है। उन्होंने कहा कि, रजिस्ट्रेशन जो ट्रांसपोर्ट के अंदर होती थी जिसमें स्क्रेपिंग पॉलिसी थी उसमे पुरानी गाडियों को स्क्रेब किया जाएगा और नई गाड़ी में छूट दी जाएगी।

उन्होंने यह भी बताया कि स्कूलों को लेकर 3 श्रेणी में बांटा गया है जिसमे सफाई को लेकर भर्ती की जाएगी और सुरक्षा का प्रबंध हो जिसमे 14 हजार नौकरियां मिलेंगी, जो स्कूल मैनेजमेंट कमेटी भर्ती करेंगी। जिन्हें पैसा सरकार देगी इसको लेकर नियम बनाए जाएंगे। स्क्रैप पॉलिसी को लेकर चीमा ने कहा की पुरानी गाडियों को लेकर भी सख्ती होगी। जिसमे कमर्शियल नॉन कमर्शियल गाड़ियां शामिल है और रोड टैक्स में 5 से 15% छोट दी जाएगी।

सुंदर शाम अरोड़ा मामले पर बोलते हुए हरपाल चीमा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा और अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम तेज कर रहे है, भ्रष्टाचारियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।

Download करें दैनिक सवेरा Mobile App

For Android- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dainik.dainiksavera.dainiksavear

For Apple- https://apps.apple.com/in/app/dainik-savera-times/id1602225823

- विज्ञापन -

Latest News