Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Amritpal Singh के शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा तेज, Amritsar DC लोकसभा अध्यक्ष को लिखेंगे पत्र

अमृतसर : पंजाब सरकार ने खडूर साहिब से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह को शपथ दिलाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आवेदन भेजा था। अब चर्चा है कि खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह परसों यानी शुक्रवार (5 जुलाई) को शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अनुमति के बाद 2017 के जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में जेल में बंद कश्मीरी नेता शेख अब्दुल रशीद उर्फ ​​इंजीनियर रशीद भी कल शपथ लेंगे। ऐसे में चर्चा है कि अमृतपाल भी कल शपथ लेंगे। वह स्पीकर के कमरे में यह शपथ लेंगे। अबुल रशीद को भी शपथ लेनी है। उन्हें एजेंसियों और सरकार की ओर से हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि इस बारे में न तो अमृतपाल के वकील को और न ही परिवार को ऐसी कोई जानकारी है।

अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) घनश्याम थोरी संसद की शपथ दिलाने के लिए जेल से अस्थाई रिहाई के नवनिर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह के आवेदन की स्थिति के बारे में बुधवार को फैसला लेंगे। पंजाब सरकार ने उन्हें यह फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है।

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा, कि “फिलहाल हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही परिवार के किसी सदस्य को इस बारे में कुछ पता है। जेल में भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। राजदेव सिंह खालसा ने कहा, कि जो भी चैनल खबर चला रहे हैं, वे अपने स्रोत हैं। हमें फिलहाल ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

निर्वाचित सांसद को शपथ लेने के लिए मिलता है 60 दिन का समय

खालसा ने कहा कि निर्वाचित सदस्य को शपथ लेने के लिए 60 दिन का समय मिलता है। जहां तक ​​हमें जानकारी है, लोकसभा अध्यक्ष ने अभी तक आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं की है। लोकसभा से सांसद के रूप में अमृतपाल सिंह का नाम और समय मिलने के आदेश के बाद उन्हें एक निश्चित समय के लिए एक दिन की पैरोल दी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक सप्ताह के भीतर अमृतपाल को शपथ दिलाई जा सकती है।

Exit mobile version