Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तरनतारन में जरनैल सिंह भिंडरावाले की फोटो को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, पुलिसकर्मी घायल

तरनतारन के गांव पहुविंड साहिब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि तरनतारन में बाबा दीप सिंह जी की जयंती को समर्पित ऐतिहासिक गांव पहुविंड साहिब में मेले का आयोजन किया गया। जहां संत जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर पर विवाद खड़ा हो गया। बताते चले कि इस विवाद में दो गूटों के जमकर बहसबाजी हुई। जिसमे कई पुलिसकर्मी और मेला प्रबंधक घायल हो गए। जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि संगठनों का आरोप था कि जूतों की सेवा करने आए युवकों ने एक फोटो लगाई थी। जिसे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उतरवा दिया। इसको लेकर माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसका पता चलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। इस दौरान भीड़ ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े कर्नल की कार पर हमला कर दिया। गाड़ी से तोड़फोड़ की। इसी के साथ गुस्साई भीड़ ने एसएचओ पर भी हमला कर किया। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version