विज्ञापन

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कानूनी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजपुर: आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र अग्रवाल ने पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत कानूनी जागरूकता के उद्देश्य से कानूनी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर की सचिव अनुराधा भी मौजूद रहीं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि यह वैन.

- विज्ञापन -

फिरोजपुर: आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र अग्रवाल ने पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के तहत कानूनी जागरूकता के उद्देश्य से कानूनी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फिरोजपुर की सचिव अनुराधा भी मौजूद रहीं।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि यह वैन 26 मार्च तक फिरोजपुर जिले के विभिन्न भागों में तैनात रहेगी, ताकि गांवों में जाकर कानूनी साक्षरता फैलाई जा सके। इस साक्षरता अभियान को चलाने के लिए इस वैन के साथ-साथ इस कार्यालय के विभिन्न पैनल अधिवक्ताओं और पैरा लीगल वालंटियरों की ड्यूटी लगाई गई है।

आज इस वैन को जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा तुबड़भान, मुदकी, चांद, मिश्री वाला और रत्ता खेड़ा के लिए गांवों में जाकर कानूनी साक्षरता सेमिनार आयोजित करने के लिए हरी झंडी दी गई।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस वैन के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर: 5100, मध्यस्थता केंद्र, पीड़ित मुआवजा योजना, स्थायी लोक अदालत, राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, दिल्ली के आदेशानुसार एडीआर सेंटर फिरोजपुर स्थित फ्रंट ऑफिस द्वारा आम जनता को अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Latest News