जिला पुलिस बरनाला ने लाखों रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपी किए गिरफ्तार

जिला पुलिस बरनाला ने लाखों रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है।

बरनाला: जिला पुलिस बरनाला ने लाखों रुपए की फिरौती मांगने वाले 2 आरोपियों को काबू किया है। जानकारी देते हुए डीएसपी सतबीर सिंह बैंस ने बताया कि संदीप कुमार मलिक एसएसपी बरनाला ने समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत संदीप सिंह मंड एसपी की निगरानी में इंस्पैक्टर बलजीत सिंह मुख्य अफसर थाना सिटी बरनाला व इंस्पैक्टर बलजीत सिंह इंचार्ज सीआई ए स्टाफ बरनाला के नेतृत्व में 14 जून को कमल जिंदल पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी बरनाला के वटसअप नंबर पर डेढ़ करोड़ की फिरौती की मांग करने संबंधी धमकी भरे मैसिज आने पर 21 जून को अज्ञात व्यक्तियों विरुद्ध केस दर्ज किया था।

शिकायत कर्ता व फिरौती मांगने वालों में 80 लाख रुपए में समझौता हो गया था। जिस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने फिरौती मांगने वाले को निश्चित समय व निश्चित जगह पर फिरौती की राशि लेने पहुंचे आरोपियों को कार सहित काबू किया। पुलिस ने तफतीश करते हुए वेज्ञानिक व तकनीकी ढंग का प्रयोग करते हुए आरोपी विशालदीप शर्मा वासी राएकोट व परमजीत सिंह वासी गोबिन्दवाल जिला लुधियाना को काबू करके उनके पास से एक करेटा कार,एक बैग जिसमें 500-500 के नकली नोटों के बंडल थी व 1 मोबाइल फोन बरामद किया। तफतीश दौरान आरोपी गुरदीप सिंह शेरगिल्ल वासी रामनगर छन्ना जिला संगरूर हाल आबाद कैनेडा व मनजिन्द्र सिंह वासी दीदारगढ़ जिला संगरूर हाल आबाद कैनेडा को भी इस मामले में नामजद किया है।

- विज्ञापन -

Latest News