Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

दोआबा क्षेत्र के ब्यास और सतलुज दरिया ने मचाई तबाही , लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

पंजाब का नाम पांच दरियाओ के नाम से बना वो क्षेत्र जहां 5 दरिया बहते यानी 5 आब ,लेकिन आज यही दरिया पंजाब पर केहर बरसा रहे। जिसमें दोआबा क्षेत्र के ब्यास और सतलुज ने तबाही मचा रखी है। पंजाब तक की टीम ने ग्राउंड जीरो कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र के बाऊपुर जागीर के अंदर जा कर हालत देखने की कोशिश की जिसमे लोग कैसे हालातो से गुजर रहे है। लोग सरकार से लगातार मदद की मांग कर रहे हैं।

इस बाढ़ में बाउपुर में एक दिन पहले एक घर पूरी तरह बह गया। जब तक वहां मीडिया टीम पहुंची तो एक अन्य घर भी धीरे धीरे गिर रहा था घर के मालिक स्थानीय लोगो की मदद से अपने समान को निकलने की जदओ जहद में लगा था । आंखो से आंसू रुक नही रहे थे रात से रो रो कर आंखे भी लाल थी।

लोगो को खास तौर पर महिलाओ को शौच करने के लिए भी बेड़ी में किसी अन्य घर जाना पड़ रहा । रात भी छतो पर गुजार रहे पानी का बहाव इतना तेज है कि लगातार घर जमींदोज हो रहे कल एक घर बिखर गया और आज दो अन्य घर पानी में बह गए । कई घरों की बाउंड्री वॉल गिर चुकी लोग आखरी दम तक घर में रहना चाहते उनका मानना नगर जा कर भी उनकी सुधबुध लेने वाला कोई नई बेघर होकर धके खाने से यही घर में अच्छे हैं। हालत इतने बुरे है कि पशु भी पानी में ही बैठे दिखाई दे दिन। गावों से रेस्क्यू की टीमों की दूरी भी कई किलोमीटर की। गावों के नौजवान ही अपने बेड़े लेकर लोगो की मदद कर रहे।

 

 

Exit mobile version