Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना अधीन फिल्लौर सबडिवीजन के गांवों में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा गांवों में लाल लकीर के अंदर आने वाले घरों के मालिकों को मालिकाना अधिकार देने के लिए शुरू किए ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना के तहत फिल्लौर सबडिवीजन के गांवों में डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरी तेजी से चल रहा है। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल के निर्देश पर सबडिवीजनल मैजिस्ट्रेट अमनपाल सिंह ने आज अपने दफ्तर में सर्कल राजस्व अधिकारियों और बीडीपीओज़ के साथ बैठक के दौरान गांवों में चल रहे सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना अधीन ड्रोन सर्वेक्षण के पूरा होने के बाद प्राप्त मैप के आधार पर घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है।

पढ़े बड़ी खबरें: इस मशहूर पंजाबी सिंगर के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए वजह

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डिप्टी कमिश्नर के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह कम से कम 10 गांवों को सर्वेक्षण के तहत कवर करना सुनिश्चित किया जाए ताकि घरों के मालिकों को मालिकाना अधिकार देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जा सके। बैठक के बाद एस.डी.एम ने अधिकारियों सहित गाव इदना क्लास्के में चल रहे डोर-टू-डोर सर्वे कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने सबडिवीजन के लोगों से अपील की कि जब कोई अधिकारी मालिकाना अधिकार उपलब्ध करवाने संबंधी गांवो में सर्वे के लिए आता है आए तो उसे पूरा सहयोग दिया जाए। इस मौके पर गांव की पंचायत, मंडल राजस्व अधिकारी व बीडीपीओ भी मौजूद रहे।

Exit mobile version