Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नए फीचर्स और अपडेट्स के साथ DPRO Hakam Thapar ने लॉन्च किया Samsung Galaxy s25 Series

पंजाब डेस्क : सैमसंग के नए फोन गैलेक्सी एस25 सीरीज जेडी कम्युनिकेशंस मॉडल टाउन में डीपीआरओ हाकम थापर जी ने लॉन्च किया। जिसका S25 S25 प्लस और S25 अल्ट्रा फोन हैं। मार्केट के प्रेसिडेंट और जेडी कम्युनिकेशंस के मालिक राजीव दुग्गल ने कहा कि सैमसंग के नए फोन में एआई की नई टेक्नोलॉजी है। सैमसंग के नए फोन में जो फीचर्स हैं वो किसी और फोन में नहीं हैं।

मार्केट प्रेसिडेंट राजीव जी ने प्री बुकिंग वाले ग्राहकों को 256 जीबी की कीमत पर 512 जीबी वाले फोन दिया और बोहत सारे उपहार दिए। हाकम जी ने सभी ग्राहकों को शुभ कामना दी। जिस से ग्राहकों में बोहत ख़ुशी दिखी। सरदार हरिंदर सिंह अमृतसर से ऑफर का लाभ लेने आये। पहले दिन 10 से भी ज्यादा फोन सेल हुआ।

मिलेंगे ये नए फीचर्स और अपडेट्स

सैमसंग के नए फोन गैलेक्सी एस25 सीरीज में Now Brief और Night Video with Audio Eraser जैसे नए गैलेक्सी AI फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा गैलेक्सी S25 सीरीज को 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। आपको यूजर्स Samsung Notes जैसी एप्स में Google Gemini फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानें क्या है इसकी कीमत

बता दें कि, भारत में गैलेक्सी एस25 सीरीज की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है और इसमें आपको 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। वहीं बात करें तो गैलेक्सी एस25+ के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,11,999 रुपये है। ये आपको Blueblack, Pinkgold और Coralred जैसे तीन एक्सक्लूसिव कलर्स में मिलेंगे।

Exit mobile version