विज्ञापन

मीत हेयर आज डॉ. गुरवीन कौर से करेंगे सगाई, नवंबर की इस तारीख ऐसे शुरू होंगे प्री वेडिंग फंक्शन

पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर की आज सगाई होने जा रही है। मीत हेयर जल्द ही शादी के बंन्धन में बंध कर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। उनकी सगाई आज मेरठ में होगी और शादी 7 नवंबर को होगी। मीत हेयर की मंगेतर का नाम डॉ. गुरवीन कौर हैं।.

पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर की आज सगाई होने जा रही है। मीत हेयर जल्द ही शादी के बंन्धन में बंध कर अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहे हैं। उनकी सगाई आज मेरठ में होगी और शादी 7 नवंबर को होगी। मीत हेयर की मंगेतर का नाम डॉ. गुरवीन कौर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री मीत हेयर की होने वाली पत्नी गुरवीन कौर पेशे से डॉक्टर हैं।

आपको बता दें कि मीत हेयर के प्री वेडिंग फंक्शन 4 नवंबर को शुरू हो जायेंगे। इतना ही नहीं शादी के दिन सूफी गायक लखविंदर वडाली जश्न को और भी रंगीन बनाएंगे। शादी चंडीगढ़ के Forest Hill में होगी और रिसेप्शन 8 तारीख को होगा। शादी के बाद दो रिसेप्शन होंगे, एक 8 और दूसरा 11 नवंबर को और 11 नवंबर को रंजीत बावा महफिल में चार चांद लगाएंगे।

Latest News