विज्ञापन

डा. निवेदिता सिंह की मनमोहक संगीतमय पेशकारी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली में हाल ही में करवाए गए पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के डा. निवेदिता सिंह ने अपने साथियों सहित मनमोहक पेशकारी देते हुये दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। डा. निवेदिता सिंह, डा. अलंकार सिंह और उनके साथियों ने राग मल्हार में धनी राम.

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली में हाल ही में करवाए गए पंजाब टूरिज्म समिट और ट्रैवल मार्ट के दौरान पंजाबी यूनिवर्सिटी के डा. निवेदिता सिंह ने अपने साथियों सहित मनमोहक पेशकारी देते हुये दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

डा. निवेदिता सिंह, डा. अलंकार सिंह और उनके साथियों ने राग मल्हार में धनी राम चात्रिक की कविता ’नी कोयल कु कु गा’ के की शानदार पेशकारी से अपने प्रोग्राम की शुरुआत की।

इसके बाद उन्होंने धनी राम चात्रिक की एक अन्य कविता ’पंजाब करां दी सिफ़्त तेरी’ की पेशकारी से पंजाब के विभिन्नता वाले लोक रंगों को पेश किया। बाबू फिरोज दीन स़रफ़ द्वारा रचित गीत ’सोहने देसां अंदर देस पंजाब’ की आखिरी पेशकारी ने श्रोते पर अमिट छाप छोड़ी।

डाक्टर निवेदिता सिंह की पेशकारी ने मेहमानों का मन मोह लिया और सभी दर्शकों को झूमने लगा दिया। इस दौरान पंजाब के सांस्कृतिक मामले और पर्यटन विभाग के मंत्री अनमोल गगन मान ने इस शानदार और उच्च स्तर की पेशकारी के लिए सभी कलाकारों को बधाई दी।

- विज्ञापन -

Latest News