Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Driver बिना Kathua से दौड़ी मालगाड़ी मामले में DRM Firozpur ने 6 अधिकारी किए Suspend

दसूहा: पंजाब में जम्मू-जालंधर रेल खंड पर उच्ची बस्सी के पास बिना लोकोमोटिव पायलट के चल रही एक मालगाड़ी के रुक जाने से रविवार को एक बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना को लेकर अब रेलवे अधिकार डीआरएम फिरोजपुर का पहला बयान सामने आ रहा है। जिस दौरान उन्होंने कहा कि – हमारे द्वारा इस घटना को लेकर इन्क्वायरी कमेटी बिठा दी गई है। इस कमेटी के सभी मेंबर इसके बारे में इन्क्वायरी कर रहे है। जल्द ही इस घटना के कारणों का पता किया जाएगा। इस घटना को लेकर 6 अधिकारियों को ससपेंड कर दिया गया है। डीआरएम फिरोजपुर ने आगे कहा कि अगर यह ट्रेन नहीं रूकती तो इस ट्रेन को डिरेल किया जाना था।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बिना लोकोमोटिव पायलट के चल रही क्रशर से भरी मालगाड़ी को आज उच्ची बस्सी के पास रोक दिया गया। मानवरहित ट्रेन ने बिना पायलट के 78 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी। रेलवे विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ में ड्राइवर बदलने के दौरान मालगाड़ी ढलान वाली पटरी पर लुढ़कने लगी। पंजाब जिला होशियारपुर के उच्ची बस्सी स्टेशन के पास रेत की बोरियों की मदद से ट्रेन को सफलतापूर्वक रोका गया। घटना की गहन जांच अभी चल रही है और जिम्मेदार लोगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

उप-निरीक्षक जीआरपी जालंधर, अशोक कुमार ने बताया कि पठानकोट दिशा से जालंधर की ओर आने वाली मानव रहित ट्रेन की सूचना मिलने पर, पुलिस ने किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए जालंधर-पठानकोट खंड पर सभी रेल-सड़क क्रॉसिंग को सुरक्षित करने के लिए रेलवे अधिकारियों के साथ तेजी से समन्वय किया और सुरक्षा व्यवस्था की। इससे पहले, मालगाड़ी के बिना ड्राइवर एवं बिना गार्ड के चलने के कारण रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। गाड़ी के दौड़ने की सूचना मिलते ही विभाग ने पठानकोट छावनी, चक्की पुल, मीरथल, मुकेरियां, दसूहा, टांडा, काला बकरा एवं भोगपुर, जालंधर तक गाड़ी को रोकने हेतु स्कीम लगनी शुरू कर दी।

देखते ही देखते रास्ते में आने वाले सभी फाटक बंद करवा दिए। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस बिना ड्राइवर के चली रेलगाड़ी को काला बकरा रेलवे स्टेशन पर रोकने की पूरी तैयारी कर ली गई थी, क्योंकि काला बकरा रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे विभाग का कार्य चल रहा है, जहां पर रेलवे विभाग की मशीनें खड़ी हैं एवं वहां मिट्टी एवं बजरी के ढेर भी रेलवे लाइनों के नजदीक लगे हुए हैं। गनीमत है कि बिना ड्राइवर के चली रेलगाड़ी दसूहा के नजदीक उच्ची बस्सी में रु क गई। जहां पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर ने गाड़ी को कंट्रोल किया।

Exit mobile version